कैलाश पर्वत के दर्शन प्वाइंट तक बनाया जाए रैम्प- सतपाल महाराज..
उत्तराखंड: पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उत्तराखंड के विकास पर चर्चा की। उन्होंने पिथौरागढ़ जिले में पुराने लिपुलेख दर्रे तक जाने वाले सड़क से कैलाश पर्वन दर्शन प्वाइंट पैदल रास्ता बनाने का आग्रह किया। इसके साथ ही माइल स्टोन व शौचालय की समस्या को उठाया।
नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सरकारी आवास पर मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि पुराना लिपुलेख दर्रा पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। यहां से पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन होते हैं। यह धार्मिक व पर्यटन दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थान है। लिपुलेख दर्रे तक जाने वाले मोटर मार्ग के जिस प्वाइंट से कैलाश पर्वत के दर्शन होते हैं, उसके लगभग 200 मीटर पहले का रास्ता ऊबड़-खाबड़ और कठिन है। जिस कारण लोगों को वहां तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। महाराज ने पिथौरागढ़ जिले में गुंजी से ओम पर्वत और आदि कैलाश के मार्ग पर माइल स्टोन व शौचालयों बनाने की मांग रखी। मार्ग पर माइल स्टोन न होने की वजह से लोग भटक जाते हैं। जिससे मार्ग पर माइल स्टोन का होना जरूरी है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..