शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
उत्तराखंड: चारधामों के शीतकालीन गद्दी स्थलों पर अब तक चार हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इसमें सबसे अधिक बाबा केदार का प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में 3200 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। आपको बता दे कि प्रदेश सरकार की ओर से शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दिया जा रहा है। चारधामों के कपाट बंद होने के बाद बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की पूजा अर्चना शीतकालीन प्रवास गद्दी स्थलों पर की जाती है। बद्रीनाथ धाम की पांडुकेश्वर व बाबा केदार की ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की जाती है। इसके साथ ही यमुनोत्री धाम की खरसाली व गंगोत्री धाम की मुखवा में पूजा होती है।
धाम दर्शन करने वाले तीर्थयात्री
बद्रीनाथ पांडुकेश्वर 277
केदारनाथ ऊखीमठ 3200
गंगोत्री मुखवा 699
यमुनोत्री खरसाली 262
कुल 4,436
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..
38वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल हुआ योग, सीएम धामी बोले- सौभाग्यशाली है उत्तराखंड..