छह दिन में 79 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथ…
उत्तराखंड: केदारनाथ में इन दिनों श्रद्धालुओं का उत्साह अपने चरम पर है। अक्तूबर माह के शुरुआती छह दिनों में ही 79 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं। वहीं कपाट खुलने के बाद से अभी तक केदारनाथ में 13 लाख 67 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। यात्रा चरम पर होने से केदारघाटी के बाजारों के साथ ही पैदल मार्ग पर रौनक बनी हुई है। अक्तूबर माह के शुरुआती छह दिनों में 79024 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 14 हजार से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। श्रीकेदारधाम होटल एसोसिएशन के सचिव नितिन जमलोकी का कहना हैं कि यह पहला मौका है जब यात्रा के आखिरी चरण में भी इतनी संख्या में प्रतिदिन यात्री पहुंच रहे हैं।
कपाट बंद होने तक सभी होटल, रेस्टोरेंट, लॉज संचालकों को अच्छी बुकिंग मिली है। वहीं, केदारनाथ में बीकेटीसी के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि सुबह चार बजे से ही मंदिर में बाबा के दर्शनों के लिए यात्रियों की भीड़ जुट रही है। साथ ही बाबा केदार की ऑनलाइन पूजा के लिए भी प्रतिदिन 30 से 40 फोन कॉल मंदिर समिति को प्राप्त हो रही है।
More Stories
चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को कपाटोद्घाटनों के लिए किया आमंत्रित..
उत्तराखंड में योगासन प्रतियोगिता में टीम ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक..
सीएम ने शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखंड आओ’ का पोस्टर का किया विमोचन..