September 16, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

चारधाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, 42 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन..

चारधाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, 42 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन..

 

 

 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा ने सितंबर महीने से एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। चारधाम सहित हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 42 लाख पार हो चुका है। चारधाम यात्रा में देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्री पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में हैं। चारधाम सहित हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 42 लाख पार हो चुका। अभी लगभग डेढ़ माह का समय बाकी है। राज्य सरकार को उम्मीद है की श्रद्धालुओं की संख्या इस बार 50 लाख पार करेगी। बता दें चारधाम यात्रा के इतिहास में पिछले साल सबसे अधिक श्रद्धालु आने का रिकॉर्ड था। साल 2022 में चारधाम यात्रा में 46 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने आए थे।

इस साल भी शुरुआत से ही यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। बारिश और बर्फबारी ने तीर्थयात्रियों की परीक्षा ली। लेकिन चुनौतियों के आगे श्रद्धालुओं के पांव नहीं रुके। जिससे सरकार को चारधामों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए बीच-बीच में पंजीकरण बंद करना पड़ा। पर्यटन विभाग की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार चारधाम समेत हेमकुंड साहिब में अब तक 42 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बता दें अभी तक बदरीनाथ धाम में 17,60,449 श्रद्धालु, केदारनाथ में 15,63,278 , गंगोत्री में 6,24,516, यमुनोत्री में 4,85,688 और हेमकुंड साहिब में 2,47,000 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।