
केदारनाथ धाम के लिए 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया पंजीकरण..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अब तक 6.80 लाख श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं, जिनमें से सबसे अधिक 2 लाख से ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं। यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए प्रशासन सुविधाओं को बेहतर बनाने में जुटा हुआ है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सुचारू रूप से जारी है। वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से श्रद्धालु आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं।पंजीकरण के लिए आधार नंबर अनिवार्य किया गया है। एक आईडी से अधिकतम 6 लोगों का पंजीकरण किया जा सकता है, लेकिन सभी के आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होगी। यात्रा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी व्यवस्था को डिजिटल रूप से मजबूत बना रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ऐसे कराएं यात्रा के लिए पंजीकरण..
चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.inऔर मोबाइल ऐप Tourist Care Uttarakhand के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और सुचारू बनाया गया है। यात्रियों को पंजीकरण में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 0135-1364 जारी किया गया है, जो 24 घंटे संचालित रहेगा। सरकार द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल सेवाओं को बेहतर बनाया गया है, ताकि बिना किसी परेशानी के श्रद्धालु अपनी यात्रा कर सकें।
More Stories
284 अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति, UKPSC की नई भर्ती परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में..
203 करोड़ की योजना अधर में, प्रयुक्त जल प्रबंधन बना विभागीय लापरवाही का शिकार..
उत्तराखंड में नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ चलेगा “ऑपरेशन क्लीन”..