![](https://hnnmedia.com/wp-content/uploads/2024/08/gairsain4.jpg)
गैरसैंण- मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू, दिवंगत विधायकों को दी श्रद्धांजलि, आएंगे तीन विधेयक..
उत्तराखंड: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में तीन दिवसीय मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। सत्र का आज पहला दिन है। सबसे पहले सदन में दिवगंत केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत और चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी। गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में आज से मानसून सत्र का आगाज हो गया है। भराड़ीसैंण में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर आपदा और कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरेगी, जबकि प्रदेश सरकार ने विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए रणनीति बनाई है। भराड़ीसैंण में पहली बार मानसून सीजन में सत्र आयोजित हो रहा है।
तीन दिवसीय सत्र में प्रदेश सरकार की ओर से कल पांच हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही कई विधेयक व प्रतिवेदन रिपोर्ट पटल पर रखी जाएगी। बता दें कि तीन दिवसीय सत्र के दौरान धामी सरकार पांच हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी।आज उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश 2024 को पटल पर रखा जाएगा। शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) संशोधन अध्यादेश 2024 को भी सदन के पटल पर रखा जाएगा। शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916) संशोधन अध्यादेश 2024 को भी सदन के पटल पर रखा जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री उत्तराखंड विधानसभा के सदस्यों की सदन व निर्वाचन क्षेत्र सेवा शर्तों पर विचार करने के संबंध समिति 2023-24 का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
More Stories
बॉक्सिंग में निवेदिता कार्की ने किया गोल्ड पर कब्जा..
लंदन में संसद भवन में गूंजा गायत्री महामंत्र..
गोल्डन कार्ड की क्लेम देनदारी पहुंची 80 करोड़..