उत्तराखंड में हर साल मनेगा प्रवासी उत्तराखंड दिवस..
एसीएस ने 15 दिन में पोर्टल तैयार करने के दिए निर्देश..
उत्तराखंड: प्रदेश में हर साल प्रवासी उत्तराखंड दिवस मनाया जाएगा। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि 15 दिन के भीतर उत्तराखंड प्रवासी प्रकोष्ठ का पोर्टल तैयार किया जाए। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देश और दुनियाभर में रह रहे उत्तराखंड मूल के प्रवासियों का सटीक डाटा बेस प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उनका कहना हैं कि जल्द ही सीएम पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप राज्य में प्रत्येक वर्ष प्रवासी उत्तराखंड दिवस मनाने की परंपरा शुरू की जाएगी। सचिवालय में उत्तराखंड प्रवासी प्रकोष्ठ के गठन की औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने के निर्देश के साथ प्रवासी प्रकोष्ठ से जुड़े अधिकारियों को उन्होंने हिदायत दी कि उत्तराखंड मूल के प्रवासियों के लिए लांच की जाने वाली वेबसाइट पर प्रवासियों को पंजीकरण की सुविधा दी जाए। और वेबसाइट पर ही उनकी शिकायतों के निवारण का सिस्टम भी विकसित किया जाए।
उन्होंने उत्तराखंड प्रवासी प्रकोष्ठ के गठन के लिए अन्य राज्यों के प्रवासी सेल के तुलनात्मक अध्ययन के पश्चात ठोस एक्शन प्लान बनाने, फोकस एरिया तय करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रवासी प्रकोष्ठ कार्यालय में अधिकारियों एवं कार्मिकों तैनाती, उत्तराखंड मूल के प्रवासियों के संबंध में डाटा बेस तैयार करने हेतु देश के विभिन्न राज्यों, शहरों और विदेशों में उत्तराखंडी प्रवासियों के संगठनों, एसोसिएशन एवं संस्थानों से सहयोग लेने का निर्णय भी लिया गया। एसीएस राधा रतूड़ी का कहना हैं कि यह प्रकोष्ठ दुनिया भर में रह रहे राज्य के मूल लोगों को जोड़ने वाले सेतु का काम करेगा।
More Stories
उत्तराखंड ने जीता दूसरा गोल्ड, रीना सेन ने केनाय सलालम प्रतियोगिता में अपने नाम किया पदक..
खास है चमोली का मशरूम मॉडल विलेज, प्रशिक्षण के लिए कई जिलों से पहुंचे किसान..
अल्मोड़ा पहुंची मंत्री आर्य,अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर दी सफाई..