
उत्तराखंड के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट..
उत्तराखंड: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश ने कहर मचाया हुआ था। हालांकि आज कुछ मैदानी इलाकों में सुबह से ही धूप खिली हुई है। वहीं प्रदेश के कई पहाड़ी जिलों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना हैं कि गुरूवार को देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश के साथ-साथ तेज गर्जना और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है।
इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में यात्रा न करने की भी हिदायत दी है।बता दें प्रदेश में भारी बारिश के कारण विभिन्न पर्वतीय जिलों में जगह-जगह भूस्खलन होने से एक नेशनल हाईवे समेत 286 सड़कें अवरुद्ध हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम तक केवल 51 सड़कें ही खुल पाई थी। सड़कों को खोलने का काम जारी है। इसके लिए 231 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।
More Stories
राजभवन में गूंजा शिक्षक सम्मान, 16 शिक्षकों को मिला शैलेश मटियानी पुरस्कार..
12.5% घटा मातृ मृत्यु अनुपात, सुरक्षित मातृत्व की दिशा में उत्तराखंड ने बढ़ाया कदम..
उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, सुदूर इलाकों में 220 डॉक्टरों की तैनाती..