January 24, 2025

उत्तराखंड के 31 पदक विजेता खिलाड़ियों का हुआ सरकारी नौकरी के लिए चयन..

उत्तराखंड के 31 पदक विजेता खिलाड़ियों का हुआ सरकारी नौकरी के लिए चयन..

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों की सरकारी नौकरी की मुराद पूरी हो गयी है। जो कि धामी सरकार का एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक निर्णय है। पदक विजेता खिलाड़ियों को छह विभागों में ग्रेड वेतनमान 2000 हजार रुपये से लेकर ग्रेड वेतनमान 5400 तक की नौकरी में 31 खिलाड़ियों का अंतिम चयन के लिए प्रमाण पत्रों की सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उनके सुरक्षित भविष्य को लेकर पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए धामी सरकार ने सीधे नौकरी की व्यवस्था की है। जिसके तहत खेल निदेशालय के द्वारा खेल नीति-2021 के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाडियों को उत्तराखण्ड में राजपत्रित, अराजपत्रित पदों पर आउट ऑफ टर्न सेवायोजन प्रदान किये जाने के लिए विज्ञप्ति द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिसके अन्तर्गत 156 पदों के सापेक्ष कुल 120 आवेदन पत्र खेल निदेशालय को प्राप्त हुए थे।

सत्यापन की कार्यवाही जारी..
स्क्रीनिंग समिति द्वारा की गई सिफारिश के अनुसार संगत शासनादेशों के आलोक में प्राप्त समस्त 120 आवेदन पत्रों में कुल 31 आवेदकों को आउट ऑफ टर्न सेवायोजन प्रदान करने के लिए सिफारिश की गई है। जो कि चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों के सत्यापन की कार्यवाही जारी है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने आउट ऑफ टर्न जॉब के लिए चयनित सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। खेल मंत्री ने इसे उत्तराखंड सरकार और सीएम पुष्कर सिंह धामी का खेल और खिलाड़ियों के प्रति एक ऐतिहासिक कदम बताया है। उनका कहना हैं कि धामी सरकार प्रदेश में लगातार खेल को बढ़ावा देने व खिलाड़ियो के प्रोत्साहन के लिए काम कर रही है।