December 23, 2024

बिग ब्रेकिंग- हल्द्वानी हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार..

बिग ब्रेकिंग- हल्द्वानी हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार..

 

 

उत्तराखंड: हल्द्वानी हिंसा का मास्टर माइंड बीते 16 दिनों से फरार है। इसके साथ ही उसकी पत्नी और बेटा भी फरार है। पुलिस ने मलिक को पकड़ने के लिए की राज्यों में छापेमारी की लेकिन अब्दुल मलिक हाथ नहीं लग पाया। लेकिन इसी बीच खबर सामने आ रही है कि अब्दुल मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हल्द्वानी हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार होने की खबर सामने आ रही है। अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा और शलभ पांडे ने ये दावा किया है कि पुलिस ने मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। मलिक के वकील ने दिल्ली से अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी का दावा किया है।

अब्दुल मलिक के वकीलों ने ही उसकी गिरफ्तारी का दावा किया है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन मलिक के वकील अजय कुमार बहुगुणा और शैलभ पांडे का कहना है कि अब्दुल मलिक ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बैल यानी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। जिसमें मलिक की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई है। लेकिन उत्तराखंड पुलिस उनको दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मलिक के वकील ने दावा किया है कि पुलिस उसे हल्द्वानी लेकर आ रही है।