
कश्मीर में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, दो लश्कर और तीन हाइब्रिड समेत छह आतंकी गिरफ्तार..
देश-दुनिया : गिरफ्तार किए गए इरशाद अहमद मीर और जाहिद बशीर घोषित आतंकवादी हैं और पट्टन क्षेत्र के नेहलपोरा के रहने वाले हैं। इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री और भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं।
सुरक्षा बलों ने कश्मीर में तीन कैंपेन्स में दो सक्रिय आतंकवादियों और तीन ‘हाइब्रिड आतंकवादियों’ सहित छह संदिग्ध दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दो सक्रिय आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े हैं और उन्हें बारामूला जिले से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए इरशाद अहमद मीर और जाहिद बशीर घोषित आतंकवादी हैं और पट्टन क्षेत्र के नेहलपोरा के निवासी हैं। इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, दो चीनी पिस्तौल, 18 जिंदा गोली और दो मैगजीन बरामद की गई हैं।
अधिकारियों ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो अन्य ‘हाइब्रिड आतंकवादियों’ को बारामूला जिले के सोपोर इलाके के गुरसीर में पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सेना द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित एक चौकी पर गिरफ्तार किया गया था।
‘बाहरी मजदूरों पर हमले की ताक में थे आतंकी’..
प्रवक्ता ने दावा किया कि शोपियां निवासी फैजान अहमद पॉल और पुलवामा निवासी मुजमिल राशिद मीर सुरक्षा बलों के साथ-साथ बाहरी मजदूरों सहित नागरिकों पर हमले करने के अवसर की तलाश में थे। उन्होंने बताया कि उनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन और पांच पिस्टल की गोलियां बरामद की गई हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि मुदाबीर एजाज और उसके सहयोगी सैयद मुंतहा के रूप में पहचाने जाने वाले एक हाईब्रिड आतंकवादी को बड़गाम जिले से गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
इन पांच राशि वालों की आय में बढ़ोतरी और नौकरी में तरक्की के योग..
इन पांच राशि वालों को करियर-कारोबार में मिल सकती है सफलता..
मकर और मीन राशि वालों को मिल सकती है खुशखबरी..