लोनिवि के एई और जेई निलंबित, निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की हुई थी मौत..
उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर नारकोटा में निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी।जबकि छह मजदूर घायल हो गए थे। मामले में प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु की ओर से जांच के आदेश दिए गए थे, जिसके बाद अब अपर सचिव एसएस वल्दिया की ओर से इंजीनियरों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए।
रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में निर्माणाधीन मोटर पुल की बुनियाद की शटरिंग क्षतिग्रस्त होने के मामले में लोनिवि के एक सहायक अभियंता (एई) व एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।
एक अधिशासी अभियंता को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई थी। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
जिला मुख्यालय से करीब सात किमी दूर स्थित नरकोटा में हाईवे पर निर्माणाधीन मोटर पुल के निर्माण कार्य के दौरान 20 जुलाई को बड़ा हादसा हो गया था। यहां सरिये का जाल गिरने से आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि दो मजदूरों की मौत हो गई थी। इस मामले में प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु की ओर से जांच के आदेश दिए गए थे। शुक्रवार को अपर सचिव एसएस वल्दिया की ओर से इंजीनियरों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए।
इस मामले में सहायक अभियंता राजीव शर्मा को निर्माण कार्य में समुचित पर्यवेक्षण नहीं किए जाने को गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के आदेश किए गए हैं। निलंबन की अवधि के दौरान वह लोनिवि पौड़ी कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। इसके अलावा अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा को लोनिवि श्रीनगर से कार्यमुक्त करते हुए देहरादून स्थित मुख्यालय अटैच किया गया। अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह को रुद्रप्रयाग के अलावा श्रीनगर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
कनिष्ठ अभियंता भी निलंबित..
इस प्रकरण में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए कनिष्ठ अभियंता रवि कोठियाल को भी निलंबित कर दिया गया है। शासन के निर्देश लोनिवि के विभागाध्यक्ष प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..