अपने कुमाऊं दौरे के दौरान उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे पीएम मोदी..
उत्तराखंड: पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं इस बार कुमाऊं क्षेत्र में पीएम मोदी का दौरा है। पीएम का ये दौरा उत्तराखंड के लिए कई मायनों में खास होने वाला है। पिथौरागढ़ में जनसभा से लोकसभा चुनाव का उत्तराखंड में बिगुल भी फूंकने वाले है। पीएम मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव है। उन्होंने उत्तराखंड आने का बतौर पीएम रिकॉर्ड भी बनाया है।
अब तक कोई पीएम इतने दौरे उत्तराखंड के नहीं कर पाया है जितने नरेंद्र मोदी ने किए हैं। इस बार पीएम कुमाऊँ के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम के दौरे से प्रदेशवासियों को कई उम्मीदें हैं। पीएम का ये दौरा पर्यटन के लिहाज से मिल का पत्थर साबित होने वाला है। क्योंकि आदि कैलाश के दर्शन करने से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ को एक नई पहचान पर्यटन के मानचित्र पर मिलने वाली है। वहीं जागेश्वर धाम में दर्शन करने से जागेश्वर धाम को भी एक नई पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर मिलने वाली है।
पीएम मोदी के दौरे के दौरान पिथौरागढ़ में लोगों को संबोधित करने के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में एक तरफ से बिगुल फूंकने वाले हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। बीजेपी के लिए पीएम का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
वही कांग्रेस का कहना है कि पीएम के दौरे से किसी भी तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती है कि वह उत्तराखंड के लिए कुछ खास करने वाले हैं। पहले भी प्रधानमंत्री उत्तराखंड के दौरे पर आते रहे हैं जिससे प्रदेश की जनता को निराशा ही हाथ लगी है। जहां तक लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूकने वाली बात है तो केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त नजर आ रही है। उत्तराखंड में भी कोई फर्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का पढ़ने वाला नहीं है लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पांचों सीटें जीतने वाली है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..