भाजपा की दूसरी सूची में हरिद्वार-गढ़वाल सीट पर प्रत्याशी घोषित..
उत्तराखंड: भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस बार भाजपा ने दोनों सीटों से नए चेहरे पर दाँव खेला है। दोनों ही सीटों पर बीजेपी ने नए उम्मीदवार उतारे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन सीटों पर मुकाबला कैसा होता है। बीजेपी ने हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है। वहीं पौड़ी सीट से बीजेपी ने अनिल बलूनी को टिकट दे दिया है। अनिल बलूनी इससे पहले राज्यसभा सांसद थे और हाल ही में उनका कार्यकाल खत्म हुआ है।
निशंक और तीरथ का पत्ता कटा..
बीजेपी ने अपने दो मौजूदा सांसदों का टिकट काटा है। हरिद्वार के मौजूदा सांसद और मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक और पौड़ी से सांसद तीरथ सिंह रावत का टिकट काट कर यहां नए उम्मीदवार उतारे गए हैं। बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार सीट से उतार कर एक तरह से चौंका दिया है। हालांकि पौड़ी सीट से बलूनी को उतारे जाने की चर्चा काफी पहले से चल रही थी। बीजेपी कार्यकर्ता भी इसकी मांग कर रहे थे।
More Stories
जनता के लिए खुलेगा 186 साल पुराना ‘राष्ट्रपति आशियाना’, देहरादून पहुंचे अधिकारियों ने की बैठक..
केदारनाथ उपचुनाव- भाजपा की आशा नौटियाल जीतीं, कांग्रेस के मनोज रावत को हराया
75 ट्रैप कैमरों के साथ 30 नवंबर को बंद होगा गंगोत्री नेशनल पार्क..