
भाजपा की दूसरी सूची में हरिद्वार-गढ़वाल सीट पर प्रत्याशी घोषित..
उत्तराखंड: भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस बार भाजपा ने दोनों सीटों से नए चेहरे पर दाँव खेला है। दोनों ही सीटों पर बीजेपी ने नए उम्मीदवार उतारे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन सीटों पर मुकाबला कैसा होता है। बीजेपी ने हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है। वहीं पौड़ी सीट से बीजेपी ने अनिल बलूनी को टिकट दे दिया है। अनिल बलूनी इससे पहले राज्यसभा सांसद थे और हाल ही में उनका कार्यकाल खत्म हुआ है।
निशंक और तीरथ का पत्ता कटा..
बीजेपी ने अपने दो मौजूदा सांसदों का टिकट काटा है। हरिद्वार के मौजूदा सांसद और मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक और पौड़ी से सांसद तीरथ सिंह रावत का टिकट काट कर यहां नए उम्मीदवार उतारे गए हैं। बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार सीट से उतार कर एक तरह से चौंका दिया है। हालांकि पौड़ी सीट से बलूनी को उतारे जाने की चर्चा काफी पहले से चल रही थी। बीजेपी कार्यकर्ता भी इसकी मांग कर रहे थे।
More Stories
राज्य कैबिनेट में तीन बड़े प्रस्ताव मंजूर, नागरिकों को ई-स्टांप में मिलेगी राहत..
उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी पीएम ई-बस सेवा योजना, बस अड्डों व पेट्रोल पंपों पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन..
चारधाम यात्रियों को मिलेगा हवाई सफर का नया अनुभव, नियमित चार्टर्ड सेवा होगी शुरू..