December 13, 2024

नंदा गौरा योजना आवेदन की बढ़ाई गई अंतिम तिथि, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन..

नंदा गौरा योजना आवेदन की बढ़ाई गई अंतिम तिथि, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन..

 

 

उत्तराखंड: शासन ने नंदा गौरा योजना के तहत 2024-25 के लिए आवेदन करने की तिथि को 30 नवंबर 2024 से बढ़ा कर 31 दिसंबर 2024 तक कर दी हैं। जिससे पात्र लाभार्थी अब नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित की जाने वाली नंदा गौरा योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवेदन मांगे गए हैं। इस योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण करने के बाद छात्राओं को 51 हजार रुपए की धनराशि उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाती है। इस योजना के लिए पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी जिसे 31 दिसंबर 2024 यानी 1 माह तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि उक्त तिथि तक पोर्टल में उपलब्ध सूचना के आधार पर अब तक लगभग 18032 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।

इस सम्बन्ध में आम जनता ने आवेदन आमंत्रण समय की अवधि बढाये जाने का अनुरोध किया गया था। जिसके बाद महिला सशाक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने समय अवधि बढ़ने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शैक्षिक सत्र 2023-24 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं के आवेदन करने की तिथि 31 दिसंबर तक विस्तारित की जाती है, इस विस्तारित तिथि में नए आवेदन 20 दिसंबर, 2024 तक ही स्वीकार किए जाएंगे। उक्त तिथि तक प्राप्त आवेदनों में सुधार करने के लिए 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का समय दिया जाएगा।