केदारनाथ पैदल मार्ग पर टूटा हिमखंड, 100 मीटर क्षेत्र में फैली टनों बर्फ..
उत्तराखंड: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर कुबेर गदेरे में हिमखंड टूटने से रास्ता बंद हो गया। रास्ते में लगभग 100 मीटर क्षेत्र में टनों बर्फ फैलने से इसे साफ करने में चार से पांच दिन लग सकते हैं। यह स्थिति श्रदालुओं के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करवा रही है। यात्री आस-पास के क्षेत्रों में बर्फ को साफ करने के लिए सरकारी अधिकारियों और स्थानीय लोगों की मदद के लिए आश्वासन देते हुए उन्हें धैर्य और समझदारी का सुझाव दिया जा रहा है।
बता दे कि मंगलवार को पैदल मार्ग पर कुबेर गदेरे पर पसरे हिमखंड का ऊपरी हिस्सा ढह गया, जिससे टनों बर्फ रास्ते के 100 मीटर चौड़ाई वाले हिस्से में फैल गई। हिमखंड टूटने की रफ्तार इतनी तेज थी कि बर्फ रास्ते को पार कर कुछ ही देर में गहरी खाई तक पहुंच गई। गनीमत रही कि इस दौरान पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की आवाजाही नहीं हो रही थी।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..