December 22, 2024

केदारनाथ के लिए आज से शुरू हुई हेली सेवा,ऐसे करे ऑनलाइन टिकट बुक..

केदारनाथ के लिए आज से शुरू हुई हेली सेवा,ऐसे करे ऑनलाइन टिकट बुक..

 

 

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग सोमवार यानि आज से शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (उकाडा) ने टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को खुल रहे हैं। इसके लिए हेलीसेवा की बुकिंग एक माह पूर्व चार अप्रैल से शुरू हो रही है।

धाम के लिए रुद्रप्रयाग जिले के तीन स्थानों से शटल सेवा उपलब्ध होगी। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की प्रबंध निदेशक स्वाति भदौरिया का कहना कि हेली सेवा के 70 फीसदी टिकटों की बुकिंग https://heliservices.uk.gov.in/ वेबसाइट के जरिए स्वीकार की जाएगी। सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर 0135-2746817 व 2431793 जारी किए गए हैं। उनका कहना हैं कि इस बार किराया नहीं बढ़ाया गया है।