उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में चारधाम यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया, जब केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भर रहे एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के चलते फाटा-सोनप्रयाग मार्ग पर स्थित बडासू के पास सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। बताया गया कि हेलीकॉप्टर ने बडासू हेलीपैड से उड़ान भरते ही कुछ ही मिनटों में तकनीकी खामी दिखाई, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पास की खाली सड़क पर सुरक्षित लैंडिंग की। संकरी और पहाड़ी सड़क पर लैंडिंग करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पायलट की तत्परता से सभी छह यात्रियों की जान बच गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें एहतियात के तौर पर चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया गया। हेलीकॉप्टर की सड़क पर लैंडिंग से स्थानीय लोगों में थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया, लेकिन सभी यात्रियों के सुरक्षित पाए जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली। प्रशासन ने हेलीकॉप्टर को हटाकर यातायात सामान्य करने की प्रक्रिया भी तुरंत शुरू कर दी।

More Stories
एम्स ऋषिकेश में मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग की स्थापना को लेकर सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा..
वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी, स्कूली बच्चों को एस्कॉर्ट, पौड़ी के DFO हटाए गए..
चमोली में भीषण हादसा, कार खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत..