
हेली सेवा का किराया बढ़ा, केदारनाथ धाम के लिए हवाई यात्रा होगी महंगी..
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवा का सफर अब महंगा हो गया है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने हेली सेवा के किराये में 45.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें 15 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे चरण की हेली सेवा पर लागू होंगी। इस साल 2 मई 2025 को केदारनाथ हेली सेवा का संचालन प्रारंभ हुआ था। हालांकि शुरुआती दौर में उत्तरकाशी और केदार घाटी में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं के चलते सेवाएं प्रभावित हुईं और बाद में संचालन को रोकना पड़ा। अब एक बार फिर 15 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवा शुरू होने जा रही है। हेली सेवा की बुकिंग 10 सितंबर से आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि बुकिंग प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन रखा गया है ताकि पारदर्शिता बनी रहे और श्रद्धालुओं को टिकट हासिल करने में किसी तरह की दिक्कत न आए। यूकाडा के अनुसार बढ़े हुए किराये का उद्देश्य बेहतर सुरक्षा मानकों, संचालन लागत और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को सुनिश्चित करना है। श्रद्धालुओं को समय पर उड़ान, सुरक्षित यात्रा और बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया है। बता दे कि केदारनाथ धाम की हेली सेवा हर साल लाखों श्रद्धालुओं के लिए बड़ा सहारा बनती है, खासकर बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिए। किराया बढ़ने से जहां कुछ यात्रियों को अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा, वहीं प्रशासन का कहना है कि यात्रा की सुगमता और सुरक्षा को देखते हुए यह आवश्यक कदम है।
केदारनाथ धाम हेली सेवा में सुरक्षा और उड़ान मानकों को सुदृढ़ बनाने के लिए गृह सचिव शैलेष बगौली की अध्यक्षता में गठित 10 सदस्यीय समिति ने हेली सेवा संचालन के लिए नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार की है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद यह एसओपी 15 सितंबर से लागू होगी और हेली सेवा का संचालन इन्हीं मानकों के अनुरूप किया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा संचालित होती है।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सीमित संख्या में शटल उड़ानें और सीटें उपलब्ध होने के कारण यात्रियों की भारी मांग रहती है। इसी वजह से यूकाडा ने किराये में वृद्धि की अनुमति दी है। बता दे कि इस वर्ष मई में हेली सेवा की शुरुआत के बाद उत्तरकाशी और केदार घाटी में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद हेली सेवा का संचालन रोकना पड़ा। अब 15 सितंबर से सेवा दोबारा शुरू होने जा रही है, लेकिन इस बार सख्त सुरक्षा मानकों और नई एसओपी के तहत। अधिकारियों का कहना है कि नई एसओपी के तहत उड़ानों की मॉनिटरिंग, मौसम की स्थिति के अनुसार संचालन, यात्रियों की सुरक्षा, पायलटों की जिम्मेदारी और आपात स्थिति से निपटने के स्पष्ट प्रावधान किए गए हैं।
रूट पहले अब (किराया रुपये में)
गुप्तकाशी से केदारनाथ 8,532 12,444
फाटा से केदारनाथ 6,062 8,842
सिरसी से केदारनाथ 6,060 8,839
More Stories
स्वास्थ्य पखवाड़े में लगेेंगे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जनता को मिलेगी नई सौगात..
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में घोटाला, पीएम पोषण योजना के फंड में 3 करोड़ की अनियमितता..
चारधाम यात्रा पर सीएम धामी का फोकस, कहा- श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन सर्वोपरि..