
केदारनाथ हेली सेवा यात्रा के पहले दिन 23150 यात्रियों ने कराया पंजीकरण..
उत्तराखंड: आगामी चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा को लेकर इस बार जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हेली टिकट बुकिंग की शुरुआत के साथ ही यात्रियों में भारी मारामारी देखी गई। आलम यह रहा कि बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों में मई माह की सभी टिकटें फुल हो गईं। बुकिंग के पहले दिन ही 7650 हेली टिकटों की बुकिंग दर्ज की गई, जिनमें कुल 23150 यात्रियों ने पंजीकरण कराया। इस बार हेली सेवा के लिए सिर्फ एक महीने (मई) का स्लॉट ही खोला गया था, लेकिन यात्रियों की मांग ने इस सीमित अवधि में भी रिकार्ड बना दिया। केदारनाथ धाम तक की कठिन यात्रा को हेली सेवा ने काफी सुगम बना दिया है। विशेष रूप से बुजुर्ग, बीमार या सीमित समय वाले यात्रियों के लिए यह सेवा बेहद उपयोगी साबित हो रही है। इस कारण हर साल इसकी मांग में तेजी से इजाफा हो रहा है। फिलहाल केवल मई माह के लिए ही टिकट बुकिंग की गई है, लेकिन जून और आगे के महीनों के स्लॉट भी जल्द खोले जाने की संभावना है। प्रशासन यात्रियों की संख्या, मौसम और संचालन की स्थिति के आधार पर आगे की योजना तैयार कर रहा है।
आपको बता दे कि केदारनाथ हेली सेवा का संचालन नौ एविएशन कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा। इसमें पवन हंस, आर्यन, थंबी, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, हिमालयन हेली, केस्ट्रल व एरो एयर क्राफ्ट शामिल हैं। हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी को सौंपी गई है। लेकिन पहले दिन 23150 यात्री ही केदारनाथ हेली टिकट बुक करा पाए।
अब 31 मई तक किसी भी दिन के लिए टिकट उपलब्ध नहीं है। बता दें कि केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकटों की संख्या सीमित है। ऑनलाइन बुकिंग में एक दिन में 800 यात्री टिकट बुक सकते हैं। एक आईडी पर अधिकतम छह टिकट और समूह में यात्रा करने पर एक आईडी पर 12 यात्री टिकट बुक करा सकते हैं। फिलहाल मई महीने के लिए ही टिकट स्लॉट खोला गया था, जो पूर्ण रूप से बुक हो चुका है। अब श्रद्धालुओं की नजरें जून और आगे के महीनों की बुकिंग पर टिकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही शेष महीनों के लिए भी स्लॉट खोले जाएंगे।
More Stories
अब नगर निकायों को नाम परिवर्तन के लिए शासन से अनुमति प्राप्त करनी होगी..
26 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह..
28 अप्रैल से शुरू होगा चारधाम यात्रा का ऑफलाइन पंजीकरण, चार शहरों में खुलेंगे 65 काउंटर..