
बाबा केदार को मिला अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण..
उत्तराखंड: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। इसमें शामिल होने के लिए विशेष आमंत्रण दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में भागवान राम के आराध्य भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक भगवान केदारनाथ को भी प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया है। आपको बता दे कि बाबा केदार के धाम केदारनाथ में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र और अयोध्या से आए पूजित अक्षत केदारनाथ धाम में मौजूद स्वामी ललित महाराज ने ग्रहण किए।
केदारनाथ धाम में मौजूद आईटीबीपी और पुलिस के जवानों को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ऊखीमठ खंड संघ चालक दलवीर सिंह पुजारी का कहना हैं कि सर्वप्रथम आराध्य देवी-देवताओं को आमंत्रित किया जाता है। इसी परंपरा के अनुसार अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भगवान केदारनाथ को भी आमंत्रित किया गया है।
More Stories
चमोली में वन्यजीव हमला, भालू के हमले में दंपती पर टूटा कहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर..
वक्फ संपत्तियों को छुपाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, वक्फ बोर्ड ने दी चेतावनी..
तीन प्रतिशत डीए वृद्धि से खिले पिटकुल कर्मचारियों के चेहरे, वेतन में बढ़ोतरी की सौगात..