
केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज..
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला द्वारा रुपये बरसाये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस सम्बन्ध में कार्याधिकारी केदारनाथ मन्दिर समिति की तरफ से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को तहरीर दी गयी कि दिनांक 18.06.2023 में सोशल मीडिया में मन्दिर के गर्भ गृह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला द्वारा बाबा केदारनाथ के शिवलिंग पर नोट/रुपये उड़ाये जा रहे हैं जिसमे (क्या कभी अम्बर से सूर्य बिछड़ता है) का संगीत जोड़ा हुआ है। एक पं0 द्वारा पूजा सम्पन्न की जा रही है, जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद बीकेटीसी ने जांच के आदेश दिए थे।वीडियो के सामने आने के बाद बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष ने इस पर संज्ञान लेते हुए इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
धामी मंत्रिमंडल में जल्द जुड़ेंगे नए चेहरे, हाईकमान की मंजूरी का इंतजार..
थराली आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया स्थलीय व हवाई निरीक्षण..
स्यानाचट्टी आपदा का असर, सुरक्षा के लिए खाली कराया गया बालिका विद्यालय, छात्राएं अस्थायी ठिकानों पर..