December 22, 2024

केदारनाथ धाम में पांडवों द्वारा बनाए गए रास्ते को तोड़ कर किया गया बेमुख..

केदारनाथ धाम में पांडवों द्वारा बनाए गए रास्ते को तोड़ कर किया गया बेमुख..

 

 

 

 

उत्तराखंड: केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। लेकिन बीते कुछ समय से निर्माण कार्य को लेकर लोगों की नाराजगी देखी जा रही है। यहां निर्माण कार्य के दौरान लोगों के घरों के आस-पास और बाहर गड्ढे किये जा रहे हैं। जिसके चलते तीर्थ पुरोहितों ने अनिश्चित कालीन बंद का भी ऐलान कर दिया है। इसी बीच तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ में पांडवों द्वारा बनाए गए रास्ते को तोड़कर बेमुख करने की भी बात कही है।

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ में पांडवों द्वारा बनाए गए रास्ते को तोड़ कर बेमुख करने का आरोप लगाया है। तीर्थ पुरोहित पूछ रहे हैं कि आदि-अनादि काल से भगवान केदार के सामने का जो रास्ता था उसे क्यों तोड़ा गया ? उनका कहना हैं कि केदारनाथ में निर्माण कार्य के नाम पर तोड़-फोड़ की जा रही है। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि भगवान केदार के द्वार का रास्ता मुख की ओर से बेमुख क्यों कर दिया गया है। भगवान केदार के दर्शन के लिए जाने वाली देव डोलियां कहां से जाएंगी ?

तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि केदारनाथ छोटा सा कस्बा है और यहां हर साल लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री आते हैं लेकिन उनकी सुविधा के लिए कोई भी कार्य यहां नहीं किए गए हैं। उनका कहना है कि बार-बार यहां तोड़-फोड़ की जा रही है। केदारनाथ आपदा के 15 साल बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने सवाल किया है कि क्या बार-बार तोड़-फोड़ करना ही मास्टर प्लान है। तीर्थ पुरोहितों ने ना केवल तोड़-फोड़ रोकने की मांग की है बल्कि उन्होंने मांग की है कि केदारनाथ में व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जाए। ताकि केदारनाथ दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केदारनाथ के रास्ते को पहले जैसा ही बनाया जाए।