
कालिंदी ट्रैक से 37 सदस्यीय दल गंगोत्री लौटा..
उत्तराखंड: पिछले रविवार को उत्तरकाशी के कालिंदी ट्रैक पर एक गाइड की मौत के बाद अन्य 37 सदस्यीय दल गंगोत्री वापस लौट चुका है। गाइड के शव को बरामद करने के लिए ट्रैकिंग एजेंसी का 10 सदस्यीय दल भी रवाना हो गया है। गंगोत्री नेशनल पार्क और प्रशासन ने इस दल को संचार सुविधा के लिए हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
गाइड के शव लाने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मई के अंतिम सप्ताह में गाइड, पोर्टर और 14 ट्रैकर समेत कुल 38 सदस्यीय दल कालिंदी ट्रैक के लिए रवाना हुए थे। जिसके बाद दल को लगातार खराब मौसम के कारण करीब 19 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर ट्रैक के बेस कैंप पर रुका हुआ था।
शव के रेस्क्यू के लिए हेली सेवा की मांग की थी..
जहां पर एक गाइड की तबीयत खराब होने के कारण उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना ट्रैकिंग एजेंसी को बीते चार जून को दी गई थी। उसके बाद उन्होंने प्रशासन से गाइड के शव को रेसक्यू करने के लिए हेली सेवा की मांग की थी। गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार का कहना हैं कि 37 लोग मंगलवार दोपहर गंगोत्री पहुंच गए हैं। वहीं, शव लेने गए दल को संचार की उच्च तकनीकी सुविधाओं के साथ भेजा गया है।
More Stories
लक्ष्मणझूला के पास बन रहा बजरंग सेतु जल्द होगा तैयार, जनवरी से खुल सकता है मार्ग..
पंचायत चुनाव विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग पर ठोका जुर्माना..
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 45 लाख पार, मौसम सुधरते ही यात्रियों की रौनक लौटी..