आज सीएम धामी लेंगे जोशीमठ में स्थितियों का जायजा..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ की कमान अपने हाथ में ले ली है। जहां उन्होंने शहर के लगभग 600 परिवारों से तुरंत उन घरों को खाली कराने का आदेश दिया है,तो वहीं वह आज स्थितियों का जायजा लेने के लिए जोशीमठ दौरे पर जाएंगे। आपको बता दे कि धामी आज सुबह 11:55 बजे सीएम जोशीमठ के लिए रवाना हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि वह देहरादून के पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के माध्यम से जोशीमठ के लिए रवाना होंगे। जिसके बाद दोपहर 12:50 बजे सीएम जोशीमठ पहुंचेंगे, जिसके बाद जोशीमठ की स्थितियों का धरातलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे के करीब जोशीमठ से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
आपको बता दे कि गढ़वाल के आयुक्त सुशील कुमार और सचिव (आपदा प्रबंधन) रंजीत कुमार सिन्हा विशेषज्ञों की एक टीम के साथ हालात पर लगातार नजर रखने के लिए मौके पर डेरा डाले हुए हैं। वहीं सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा कि प्रभावित इलाके से लोगों का पुनर्वास तेजी से किया जाना चाहिए। उनका कहना हैं कि इलाज की सुविधा मौके पर उपलब्ध होनी चाहिए और लोगों को एयरलिफ्ट करने की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..