March 12, 2025

केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी IRCTC को, विजिलेंस रखेगी सख्त निगरानी

चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ के हेली टिकटों की कालाबाजारी और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने इस बार सख्त कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेली टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखने के लिए विजिलेंस टीम को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। इस बार हेली टिकटों की बुकिंग की पूरी जिम्मेदारी IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) को दी गई है, ताकि बुकिंग प्रक्रिया पारदर्शी रहे और श्रद्धालुओं को सही दर पर टिकट मिल सके।

हेली सेवा के लिए पूरी तैयारियां
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने केदारनाथ के लिए हेली सेवा संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हेली सेवा गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी हेलिपैड से संचालित की जाएगी। इस बार सेवा का संचालन पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन और एयरो एयरक्राफ्ट जैसी कंपनियों द्वारा किया जाएगा।

कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया है कि हेली टिकटों की कालाबाजारी या अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई होगी। अधिक शुल्क वसूलने पर संबंधित कंपनी का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। यात्रियों को केवल IRCTC के आधिकारिक पोर्टल से ही टिकट बुक करने की सलाह दी गई है।

यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश
. टिकट बुकिंग के लिए आईडी प्रूफ अनिवार्य होगा।
. बुकिंग की पुष्टि पर QR कोड मिलेगा, जिसे यात्रा के समय दिखाना होगा।
. कालाबाजारी या अधिक शुल्क की शिकायत पर तुरंत हेल्पलाइन से संपर्क करें।

सरकार का संकल्प – सुरक्षित और पारदर्शी यात्रा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। विजिलेंस टीम 24 घंटे निगरानी करेगी, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।