केदार धाम सहित जिले में योग शिविर को लेकर तैयारियां पूरी..
रुद्रप्रयाग। विश्व योग दिवस के मौके पर केदारनाथ धाम से लेकर मुख्यालय तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केदारनाथ मंदिर के पीछे एक दिवसीय योग शिविर की तैयारियां की गई हैं। इसके लिए कई अफसर केदारनाथ पहुंच गए हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान मुख्य अतिथि होंगे। वहीं मुख्यालय और अन्य स्थानों पर भी योग दिवस की तैयारियां की गई है।
विश्व योग दिवस को भव्य ढंग से मनाने के लिए जिलेभर में तैयारियां की गई हैं।
एक ओर केदारनाथ धाम में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान की मौजूदगी में सभी अधिकारी, कर्मचारी, वॉलंटियर्स, तीर्थयात्री, तीर्थपुरोहित, स्थानीय लोग योग शिविर में भाग लेंगे, वहीं धाम से योग के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए इससे स्वस्थ शरीर बनाए रखने का भी संदेश दिया जाएगा।
केदारनाथ में केंद्रीय सचिव जेएन सोबेन, संयुक्त सचिव सागर मेहरा, सुंयक्त आयुक्त शंकर लक्ष्मण, निदेशक मत्स्य नियती जोशी, पशुपालन सचिव डॉ वीवीआर पुरुषोत्तम, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित योग शिविर में शामिल होंगे। इधर, मुख्यालय में विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी, अपर बाजार में एक दिवसीय योग शिविर लगाया जाएगा।
जबकि जखोली, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी आदि स्थानों पर योग किया जाएगा। तमाम कार्यक्रमों को लेकर संबंधित स्थानों पर तैयारियां की गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। इसके लिए केदारनाथ धाम सहित अनेक स्थानों पर एक दिवसीय योग शिविर लगाए गए हैं।
More Stories
चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को कपाटोद्घाटनों के लिए किया आमंत्रित..
उत्तराखंड में योगासन प्रतियोगिता में टीम ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक..
सीएम ने शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखंड आओ’ का पोस्टर का किया विमोचन..