केंद्र की उत्तराखंड को बड़ी सौगात, यहां बनेगी इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी की मेहनत रंग लाई है। उत्तराखंड में भी इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनने जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने ऐलान किया है। भारत जल्द ही औद्योगिक स्मार्ट शहरों की एक भव्य श्रृंखला स्थापित करने जा रहा है। इसी के तहत उत्तराखंड में भी इंडस्ट्रीयल स्मार्ट सिटी विकसित की जाएगी। सीएम धामी राज्य के विकास के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब प्रदेश में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनने जा रही है। बता दें कि केंद्र सरकार देश में 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है। इसी के तहत उत्तराखंड के खुरपिया को भी इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की तरह विकसित किया जाएगा। ये सीएम धामी के प्रयासों का फल है कि उत्तराखंड में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बन रही है।
आपको बता दे कि भारत जल्द ही औद्योगिक स्मार्ट शहरों (इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी) की एक भव्य श्रृंखला स्थापित करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को एक ऐतिहासिक निर्णय लिया। जिसमें राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (एनआईसीडीपी) के तहत 28,602 करोड़ रुपए के अनुमानित निवेश के साथ 12 नए परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। ये कदम देश के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने के लिए तैयार है। जिससे औद्योगिक नोड्स और शहरों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार होगा जो आर्थिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा। एक हजार दो एकड़ में बनने वाले औद्योगिक शहर में ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण और फेब्रिकेशन उद्योग में 6180 करोड़ के निवेश की संभावना है। इससे प्रदेश के 75 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके लिए सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..