
सेना में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पढ़िए पूरी खबर..
उत्तराखंड: सेना में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल/जनरल ड्यूटी (स्पोर्ट्सपर्सन) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 71 पदों(कॉन्स्टेबल/जनरल ड्यूटी (स्पोर्ट्सपर्सन)) पर योग्य उम्मीदवारों को भर्ती करेगा। इस रिक्रूटमेंट में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए चयनित किए जाते हैं, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 21700 से 69100 रुपये दिए जाएंगे।
वैकेंसी डिटेल
ITBP भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स 21 मार्च 2023 से पहले आवेदन कर दें, जो इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के कैंडिडेट्स को 100 रुपेये का आवदेन शुल्क देना होगा। वहीं, SC, ST, और महिलाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
More Stories
उत्तराखंड आपदा- पीएम मोदी करेंगे प्रभावित जिलों का निरीक्षण, तैयारियों में जुटी सरकार..
उत्तराखंड में वन दरोगा, सहायक अध्यापक समेत सैकड़ों पदों पर भर्ती..
दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड आई अंतर मंत्रालयीय केंद्रीय टीम, आपदा प्रभावित जिलों का करेगी निरीक्षण..