भारतीय शेयर बाजार आज बंद, कॉमोडिटी मार्केट में इवनिंग सेशन में होगी ट्रेडिंग..
देश-दुनिया : बीएसई और एनएसई में मंगलवार (9 अगस्त के दिन) स्टॉक, डेरियेटिव्स या करेंसी सेगमेंट में किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी।
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (9 अगस्त) को मुहर्रम के कारण बंद रहेंगे। इस दौरान बीएसई और एनएसई में स्टॉक, डेरियेटिव्स या करेंसी सेगमेंट में किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी।
वहीं दूसरी ओर, कॉमोडिटी मार्केट में मुहर्रम के मौके पर मंगलवार (9 अगस्त) के दिन सुबह के सेशन (सुबह 9 बजे से 5 बजे तक) ही कारोबार बंद रहेगा। इवनिलंग सेशन (शाम पांच बजे से 11.30) बजे तक कारोबार जारी रहेगा। उसी तरह NCDEX (National Commodity & Derivatives Exchange Limited) में शाम 5 बजे से 9 बजे तक कारोबार होगा।
More Stories
अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी
कन्या व कुंभ राशि वालों को नौकरी में मिल सकती हैं खुशखबरी..
इन चार राशि वालों को किस्मत का साथ मिलने से पूरे होंगे सभी अधूरे काम..