September 16, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

भारतीय सेना को मिली आर्मी कॉर्प्स के रूप में पहली महिला अधिकारी..

भारतीय सेना को मिली आर्मी कॉर्प्स के रूप में पहली महिला अधिकारी..

कैप्टन अभिलाषा ने किया यह कारनामा..

देश-दुनिया : कैप्टन अभिलाषा बराक को कॉम्बैटच एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया। भारतीय सेना ने बताया कि उन्होंने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।

प्रशिक्षण पूरा करने के बाद बुधवार को देश की पहली महिला आर्मी कॉर्प्स के रूप में कैप्टन अभिलाषा बराक को भारतीय सेना में शामिल कर लिया गया है। उन्हें कॉम्बैटच एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया। जिसके बाद अभिलाषा देश की ऐसी पहली महिला बन गईं जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है।

भारतीय सेना के अनुसार, अभिलाषा बराक ने अपना प्रशिक्षण सफलतापू्र्वक पूरा कर लिया है। जिसके बाद उन्हें आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया है। बुधवार को उन्हें 36 सेना पायलट के साथ प्रतिष्ठित विंग में सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई थी। जिनमें से दो अधिकारियों का ही पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट और मेडिकल के बाद चयन हुआ था।