संक्रमण दर में बढ़ोतरी, महामारी से 28 लोगों की गई जान..
देश-दुनिया : बीते 24 घंटे में 16,159 नए संक्रमित मिले, वहीं 28 लोगों की मौत हो गई। दैनिक संक्रमण दर 3.56 फीसदी पर पहुंच गई। सक्रिय केस बढ़कर 1,15,212 हो गए। देश में कोरोना के मामलों में घट-बढ़ का सिलसिला जारी है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को फिर नए मरीजों और संक्रमण दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 16,159 नए संक्रमित मिले, वहीं 28 लोगों की मौत हो गई। दैनिक संक्रमण दर 3.56 फीसदी पर पहुंच गई। सक्रिय केस बढ़कर 1,15,212 हो गए।
मंगलवार को देश में 13,085 नए संक्रमित मिले थे, जबकि सोमवार को 16,135, रविवार को 16,103 और शनिवार को 17,092 और शुक्रवार को 17,070 संक्रमित मिले थे। इससे स्पष्ट होता है कि नए कोरोना मामले रोज कम ज्यादा हो रहे हैं।
More Stories
बजट सत्र- मध्यम वर्ग को मिला बड़ा तोहफा..
वृषभ और कर्क समेत तीन राशि वालों को करियर में मिल सकती हैं सफलताएं..
मिथुन और मकर राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी..