February 22, 2025

IAS मीनाक्षी सुंदरम बने उत्तराखंड के प्रमुख सचिव..

IAS मीनाक्षी सुंदरम बने उत्तराखंड के प्रमुख सचिव..

 

उत्तराखंड: भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम उत्तराखंड के नए प्रमुख सचिव बने हैं। सरकार ने आईएएस को सेवा अवधि में कुछ महीनों की शिथिलता देते हुए प्रमोशन का आदेश जारी किया है। बता दें कि मीनाक्षी सुंदरम सीएम धामी के पसंदीदा अफसरों में से एक हैं। वर्ष 2001 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम वर्तमान में अपने कैडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। प्रमुख सचिव स्तर पर पदोन्नति के लिए 25 वर्ष की सेवा अवधि चाहिए होती है। आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम जनवरी 2026 में अपनी 25 वर्ष की सेवा पूरी कर रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी को सेवा अवधि में कुछ महीनों की छूट देते हुए पदोन्नति आदेश जारी किया है। बता दें कि मीनाक्षी सुंदरम के प्रमुख सचिव बनने के बाद अब शासन में तीन अधिकारी प्रमुख सचिव स्तर के होंगे। इसमें सबसे वरिष्ठ प्रमुख सचिव आरके सुधांशु हैं, जबकि इसके बाद एल फैनई भी प्रमुख सचिव के तौर पर शासन में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।