पति ने कोर्ट में दाखिल दी तलाक की याचिका..
मेरी पत्नी नाश्ता, लंच, सबमें मैगी खिलाती है जानिए पूरी कहानी ..
देश-दुनिया : अदालत ने एक कपल को इस आधार पर तलाक दे दिया क्योंकि पत्नी को सिर्फ मैगी बनानी आती थी। पति जब भी नाश्ता या खाना मांगता, पत्नी मैगी उबालकर दे देती। सुबह मैगी, दोपहर मैगी, रात को मैगी… मैगी खा खाकर पति का दिमाग पक गया और उसने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी। पति की पीड़ा सुनकर कोर्ट ने भी दोनों पति पत्नी की आपसी रजामंदी से तलाक की अर्जी को स्वीकार कर लिया।
मैसूर के प्रिंसिपल डिस्टिक और सेशंस कोर्ट के जज एम एल रघुनाथ ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते इस केस का जिक्र करते हुए कहा कि जब वो बेल्लारी में जिला जज थे तब उनके पास ऐसा ही एक मामला आया था। छोटी-छोटी चीजों पर बढ़ रहे तलाक के मामलों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे जस्टिस एम एल रघुनाथ ने कहा कि एक पति ने कोर्ट में इस आधार पर तलाक की अर्जी दे दी कि उसकी पत्नी सिर्फ मैगी बनाना जानती है।
जस्टिस एम एल रघुनाथ ने कहा- इन दिनों छोटी-छोटी बातों पर तलाक की अर्जी डाली जा रही है। शादी के कुछ ही दिनों बाद आपसी तालमेल की कमी के चलते लोग तलाक की अर्जी डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि थाली में गलत जगह नमक डाल देने या शादी के सूट का रंग पसंद नहीं आने के आधार पर भी लोगों ने तलाक की अर्जी दाखिल की है। जस्टिस रघुनाथ ने कहा कि तलाक के मामलों में जो अर्जी दी जा रही है उसमें अरेंज और लव मैरेज दोनों के समान मामले हैं। ये नहीं कह सकते कि अरेंज मैरेज वाले ज्यादा तलाक ले रहे हैं या लव मैरेज वाले ज्यादा तलाक ले रहे हैं।
जस्टिस रघुनाथ ने कहा कि पिछले कुछ सालों में तलाक के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तलाक के लिए अर्जी डालने से पहले कपल को कम से कम एक साल एक दूसरे के साथ समय बिताना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई कानून नहीं होता, तो सीधे शादी के हॉल से तलाक की याचिका दायर की जाती।
More Stories
वृषभ और कुंभ राशि के जातकों को आज मिलेगा लाभ..
सिंह और मकर राशि को आज मिलेगा लाभ, चंद्रमा और गुरु बना रहे हैं शुभ योग..
कर्क, तुला और कुंभ राशि के जातक पाएंगे आज शुभ लाभ..