झंडे जी के आरोहण के बाद शुरू हुई नगर परिक्रमा, 25 हजार श्रद्धालु हुए शामिल..
उत्तराखंड: झंडे जी आरोहण के तीसरे दिन आज नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया। श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज की अगुआई में संगतों ने देहरादून नगर की परिक्रमा की। इस दौरान 25 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। नगर परिक्रमा में आज 25 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब परिसर से शुरू हुई। यहां से तिलक रोड, टैगोर-विला, घंटाघर व घंटाघर से पलटन बाजार होते हुए लक्खीबाग पुलिस चौकी से रीठा मंडी, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बाॅम्बे बाग पहुंची।
हर साल झंडा आरोहण के तीसरे दिन होती है परिक्रमा..
आपको बता दें कि हर साल एतिहासिक झंडे मेले कि शुरूआत झंडा आरोहण से होती है और इसके तीसरे दिन नगर परिक्रमा की जाती है। नगर परिक्रमा में श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज की अगुआई में संगतें देहरादून नगर की परिक्रमा करती हैं। इस दौरान हजारों लोग हर साल शामिल होते हैं। श्री दरबार साहिब से प्रारंभ होकर नगर परिक्रमा सहारनपुर चौक से होते हुए कांवली रोड फिर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल पहुंची। इसके बाद ब्रह्मलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर मत्था टेका और फिर नगर परिक्रमा आगे बढ़ी। सहारनपुर चौक होते हुए दोपहर 12 बजे नगर परिक्रमा वापस श्री दरबार साहिब पहुंचेगी और संपन्न होगी।
More Stories
ड्रग फ्री उत्तराखंड की ओर तेजी से बढ़ रहा प्रदेश, अपराधियों पर NDPC के तहत की जा रही कार्रवाई..
उत्तरकाशी में भाजपा के चार बागी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए किया निष्कासित..
प्रदेश में 29 प्रतिशत बिजली दर बढ़ोतरी का प्रस्ताव, UPCL ने 15 फरवरी तक सुझाव मांगे..