उत्तराखंड के उत्पादों को मिलेगी अलग पहचान..
दिल्ली-मुंबई में खुलेंगे हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के सेंटर..
उत्तराखंड: देवभूमि के स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग, ब्रांडिंग और पैकेजिंग के लिए बनाए गए हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के दिल्ली, मुंबई में एक्सपेरिमेंटर सेंटर (अनुभवात्मक केंद्र) खोले जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश के सभी एयरपोर्ट और होटलों में उत्पादों के काउंटर स्थापित किए जाएंगे। मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्थानीय उत्पादों के लिए अंब्रेला ब्रांड हाउस ऑफ हिमालय की समीक्षा बैठक ली, जिसमें हाउस ऑफ हिमालय के तहत संचालित गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्रांड के तहत राज्य के स्थानीय उत्पादों की खरीद और प्रसंस्करण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
आपको बता दे कि हिमालय उत्पादों की शृंखला में टिमरू इत्र को भी शामिल करें। गढ़वाल मंडल विकास निगम के कार्यालय में हाउस ऑफ हिमालय के एक्सपेरिमेंटर सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके बाद दिल्ली और मुंबई में भी इसी तरह के सेंटर बनाए जाएंगे। बता दे कि हिमालय ब्रांड के तहत अभी तक भट्ट, गहत, तोर दाल, झंगोरा, मंडुवा, चौलाई, चकराता राजमा, जोशीमठ की चित्रा राजमा, हर्षिल व मुन्स्यारी की राजमा, शहद, हल्दी को चयनित किया गया। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेश में स्थापित ग्रोथ सेंटरों को हाउस ऑफ हिमालय के वेंडर के रूप में प्रयोग किया जाए।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..