रुद्रप्रयाग में देर रात आग का कहर, रिहायशी इलाके में लाखों का सामान खाक..
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ हाईवे से सटे चंद्रापुरी क्षेत्र के गबनीगांव में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जनरल स्टोर और होटल में अचानक भीषण आग भड़क उठी। घटना चंद्रापुरी से लगभग तीन से चार किलोमीटर दूर हुई, जहां आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि फायर सर्विस, पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस हादसे में करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिला नियंत्रण कक्ष को रात करीब 1:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद प्रशासन और अग्निशमन विभाग तुरंत अलर्ट मोड में आ गया। सूचना मिलते ही फायर सर्विस रुद्रप्रयाग और थाना अगस्त्यमुनि पुलिस की टीमें आवश्यक उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुईं। जब तक टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं, तब तक आग जनरल स्टोर और होटल को पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुकी थी।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि होटल के बाहर खड़े दो वाहन भी जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आसपास रिहायशी मकान होने के कारण स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई थी। अग्निशमन कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से कड़ी मशक्कत करते हुए आग को अन्य मकानों तक फैलने से रोक लिया, जिससे एक बड़े हादसे को टाल दिया गया। आग बुझाने के अभियान में रिन्यू जल ऊर्जा कुंड के कर्मचारियों ने भी अहम योगदान दिया। कर्मचारियों ने अपने निजी वाहनों से लगातार पानी की आपूर्ति कर अग्निशमन दल की सहायता की, जिससे आग पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सका। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए विस्तृत जांच जारी है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस अग्निकांड में जनरल स्टोर और होटल में रखा सामान पूरी तरह नष्ट हो गया, जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि वर्तमान में स्थिति पूरी तरह सामान्य है और आग पर पूर्ण रूप से नियंत्रण कर लिया गया है। राजस्व विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर नुकसान का विस्तृत आकलन कर रही हैं और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फायर सर्विस रुद्रप्रयाग ने इस घटना के बाद आम नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में विद्युत सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करें। समय-समय पर वायरिंग की जांच कराएं और शॉर्ट सर्किट से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षा उपकरण जरूर लगाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

More Stories
भारत पर्व में उत्तराखंड की झांकी, ‘आत्मनिर्भर उत्तराखंड’ प्रदर्शित करेगी राज्य की संस्कृति और विकास..
संतोषी सोलंकी को गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रण
बड़ी कार्रवाई- होमगार्ड वर्दी घोटाले में डिप्टी कमांडेंट अमिताभ श्रीवास्तव निलंबित..