December 12, 2025

चमोली में भीषण हादसा, कार खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत..

चमोली में भीषण हादसा, कार खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत..

 

 

उत्तराखंड: चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में गुरुवार शाम मोपाटा सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लगभग चार बजे एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। वहीं एक युवती समेत दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मोपाटा गांव में एक विवाह समारोह आयोजित था, जिसमें चौड़ और कोटेड़ा गांव के पांच लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी मेहमान करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचे। यहां से उन्हें अपने गांव लौटना था और इसी दौरान चौड़ गांव के निवासी नारायण सिंह की कार सड़क पर खड़ी थी।

बताया जाता है कि सभी लोग कार में बैठ चुके थे और चालक भी कार में बैठने ही वाला था कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और राहत दल मौके पर पहुंचे तथा घायलों को खाई से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल भेजा। लेकिन गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर फैली चीख-पुकार और दर्दनाक दृश्य से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क संकरी होने और मोड़ पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण ऐसे हादसे बार-बार सामने आते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा दीवारें और संकेतक लगाने की मांग उठाई है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है। उधर, इस दर्दनाक घटना से दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है। समारोह की खुशियाँ देखते ही देखते हादसे में तब्दील हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सड़क के किनारे ढलान पर खड़ी थी। जैसे ही ग्रामीण विवाह समारोह से लौटकर कार में सवार हो रहे थे, वाहन अचानक खिसक गया और सीधे खाई की ओर बढ़ गया। हादसे में चौड़ गांव की 38 वर्षीय बसंती देवी, पत्नी कुंवर सिंह, और 48 वर्षीय मोहनी देवी, पत्नी स्व. मान सिंह, की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इसी गांव के 65 वर्षीय भजन सिंह, पुत्र वादर सिंह, ने देवाल अस्पताल लाए जाने के दौरान एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया।। घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार खाई में गिरते ही वाहन के परखच्चे उड़ गए और सवार लोग बुरी तरह फंस गए। दुर्घटना में कोटेड़ा गांव की 22 वर्षीय ज्योति और चौड़ गांव के 63 वर्षीय खिलाप सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी में वाहन के ढलान पर खड़े होने और हैंडब्रेक के ठीक से न लगने को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। प्रशासन ने भी सड़क सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने की जरूरत पर जोर दिया है। थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने कहा कि वाहन करीब 50 मीटर नीचे खाई में गिरा। घायलों का उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक के शवों को निकालकर पीएम के लिए कर्णप्रयाग भेजा जा रहा है। शुक्रवार की सुबह पोस्ट मार्टम होगा। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कार में बैठते समय किसी से भूलवश गियर के दबने से कार आगे बढ़ गई हो। बावजूद घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।