
उत्तराखंड में होम मिनी बार लाइसेंस नीति को मिली मंजूरी..
उत्तराखंड: धामी सरकार की ओर से प्रदेश में नई आबकारी नीति 2023-24 को लागू कर दिया गया है। इस नीति के तहत शराब के शौकीनों को निजी उपयोग के लिए घर में बार खोलने का लाइसेंस देने का प्रावधान किया गया है। घर के लिए बार लाइसेंस लेने के लिए संबंधित को 12 हजार रुपये लाइसेंस फीस देनी होगी। हर वर्ष लाइसेंस का नवीनीकरण कराना होगा। राज्य सरकार ने ‘होम मिनी बार लाइसेंस नीति’ को मंजूरी दे दी है। कुछ शर्तों के साथ इच्छुक लोगों को होम बार लाइसेंस मिलेगा।जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान का कहना हैं कि अभी तक एक लाइसेंस के लिए आवेदन आया था। इसे जारी कर दिया गया है। एक लाइसेंस पर 50 लीटर शराब देसी विदेशी रखी जा सकती है।
More Stories
चारधाम की ओर वैश्विक रुझान 150 देशों से 31,581 श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण..
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी की तैयारी..
उत्तराखंड में अब बिना रोके कटेगा ग्रीन सेस, नंबर प्लेट से होगी ऑटोमैटिक वसूली..