
उत्तराखंड में होम मिनी बार लाइसेंस नीति को मिली मंजूरी..
उत्तराखंड: धामी सरकार की ओर से प्रदेश में नई आबकारी नीति 2023-24 को लागू कर दिया गया है। इस नीति के तहत शराब के शौकीनों को निजी उपयोग के लिए घर में बार खोलने का लाइसेंस देने का प्रावधान किया गया है। घर के लिए बार लाइसेंस लेने के लिए संबंधित को 12 हजार रुपये लाइसेंस फीस देनी होगी। हर वर्ष लाइसेंस का नवीनीकरण कराना होगा। राज्य सरकार ने ‘होम मिनी बार लाइसेंस नीति’ को मंजूरी दे दी है। कुछ शर्तों के साथ इच्छुक लोगों को होम बार लाइसेंस मिलेगा।जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान का कहना हैं कि अभी तक एक लाइसेंस के लिए आवेदन आया था। इसे जारी कर दिया गया है। एक लाइसेंस पर 50 लीटर शराब देसी विदेशी रखी जा सकती है।
More Stories
धामी मंत्रिमंडल में जल्द जुड़ेंगे नए चेहरे, हाईकमान की मंजूरी का इंतजार..
थराली आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया स्थलीय व हवाई निरीक्षण..
स्यानाचट्टी आपदा का असर, सुरक्षा के लिए खाली कराया गया बालिका विद्यालय, छात्राएं अस्थायी ठिकानों पर..