April 11, 2025

केदारनाथ धाम के लिए पहले दिन हुए सबसे ज्यादा पंजीकरण..

केदारनाथ धाम के लिए पहले दिन हुए सबसे ज्यादा पंजीकरण..

चारधाम यात्रा के लिए 1.65 लाख यात्रियों ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण..

 

 

 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले ही दिन 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया हैं। खासकर केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 53,570 पंजीकरण हुए हैं, जो इस तीर्थ स्थल की अपार लोकप्रियता को दर्शाता है। इस साल 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत होगी। उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने गुरुवार से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की, जिसमें सुबह 7 बजे से ही पोर्टल और मोबाइल एप को सक्रिय कर दिया गया था। पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, शाम 5 बजे तक 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अलग-अलग तिथियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया। पहले ही दिन पंजीकरण का आंकड़ा डेढ़ लाख पार कर जाने से यह संकेत मिल रहा है कि इस बार यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

पहले दिन पंजीकरण

केदारनाथ- 53,570

बद्रीनाथ- 49,385

गंगोत्री- 30,933

यमुनोत्री- 30,224

हेमकुंड साहिब- 1180

अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगी केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग..

बता दे कि हर साल हजारों श्रद्धालु केदारनाथ यात्रा के दौरान हेली सेवा का लाभ उठाते हैं, जिससे यात्रा तेज, सुगम और सुविधाजनक हो जाती है। इस बार चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हेली सेवा गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से संचालित होगी। फाटा से 9 एविएशन कंपनियां हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन करेंगी। हेली सेवा की टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से होगी। हेली टिकट बुक करने के लिए चारधाम यात्रा पंजीकरण आवश्यक होगा। यूकाडा की सीईओ सोनिका ने पुष्टि की है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में बुकिंग शुरू होगी।

ऐसे कराएं यात्रा के लिए पंजीकरण..

चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्री पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.in और मोबाइल एप “Tourist Care Uttarakhand” के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए टोल-फ्री नंबर: 0135-1364 जारी किया है। जो चौबीस घंटे संचालित रहेगा। उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रियों को पंजीकरण में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। यदि किसी श्रद्धालु को पंजीकरण में कोई समस्या आती है, तो वे टोल-फ्री हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं और सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

चारधाम यात्रा के लिए पहले ही दिन पंजीकरण का आंकड़ा 1.65 लाख से अधिक पहुंच गया, जो यहा दर्शाता है कि इस साल यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है। इस बार ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आधार नंबर देना जरूरी किया गया है। पंजीकरण पोर्टल और “Tourist Care साथ ही Uttarakhand” मोबाइल एप बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। यात्रा को सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार और पर्यटन विभाग लगातार व्यवस्थाओं को मजबूत कर रहा है। यदि आप भी चारधाम यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो शीघ्र पंजीकरण करवाना बेहतर रहेगा।