September 20, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

केदारनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और सहस्त्रधारा में बनेंगे हेलीपोर्ट..

केदारनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और सहस्त्रधारा में बनेंगे हेलीपोर्ट..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में उड़ान योजना के तहत हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। हवाई सेवाओं का विस्तार होने के साथ अब यात्री सुविधाओं पर सरकार का विशेष फोकस है। इसके लिए केदारनाथ धाम, सहस्त्रधारा और हेमकुंड साहिब में हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। यात्रियों को इन हेलीपोर्ट पर वेडिंग रूम के साथ ही बैठने, पूछताछ काउंटर, जलपान सहित सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी।

वर्तमान में 83 हेलीपैड हैं। जिनमें 51 सरकारी और 32 प्राइवेट हैं जबकि 22 हेलीपैड बनाने का काम चल रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने 33 नए हेलीपोर्ट और हेलीपैड प्रस्तावित किए हैं। इसमें जिलों से 10 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर का कहना हैं कि सहस्त्रधारा में लगभग 11 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का हेलीपोर्ट बनाया जा रहा है। जिसकी क्षमता 600 यात्रियों की होगी। इसके साथ ही केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में एक-एक हेलीपोर्ट प्रस्तावित है। चारधाम यात्रा के दौरान गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेली सेवा का संचालन किया जाता है। अभी तक केदारनाथ धाम में हेलीपोर्ट नहीं है।

जिससे यात्रियों को सुविधा न मिलने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड सरकार नए हेलीपैड बनाने के साथ ही जहां पर यात्रियों की आवाजाही ज्यादा वहां पर हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। जिससे यात्रियों को वेटिंग रूम, बैठने की व्यवस्था, जलपान की सुविधा मिल सके। सचिव ने बताया कि मुख्य सचिव ने रामनगर, मसूरी, नैनीताल और हरिद्वार जैसे पर्यटक स्थलों में हेलीपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं।