
पांच मई से दो धामों के लिए उड़ान भरेगा हेलिकॉप्टर, कई श्रद्धालु करा चुके बुकिंग..
उत्तराखंड: हेली कंपनी रुद्राक्ष एविएशन के हेलीकॉप्टर पांच मई से जौलीग्रांट हेलीपैड से बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए उड़ान भरेंगे। कंपनी ने एक फरवरी से दोनों धामों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। अभी तक करीब चालीस श्रद्धालुओं ने अपनी बुकिंग करा ली है। हर रोज कई श्रद्धालु कंपनी से यात्रा से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं।
रुद्राक्ष एविएशन पिछले दो सालों से बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए एमआई 17 हेलीकॉप्टर से उड़ान भर रहा है। इस साल भी चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू होते ही कंपनी ने दोनों धामों के लिए अपनी बुकिंग शुरू कर दी है। बता दे कि बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को खुल रहे हैं। इसलिए रुद्राक्ष एविएशन के हेलीकॉप्टर 5 मई से उड़ान भरेंगे।
आपको बता दे कि जौलीग्रांट से दोनों धामों के लिए 20 जून तक बुकिंग हो रही है। उसके बाद बरसात शुरू होने पर हेलीकॉप्टर सेवा रोक दी जाएगी। बरसात के बाद फिर से हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे। कंपनी के अधिकारियों का कहना हैं कि अब तक कई श्रद्धालुओं ने दोनों धामों के बारे में जानकारी मांगी है। कंपनी को उम्मीद है कि इस बार पिछले सालों के मुकाबले चार धाम यात्रा पर ज्यादा श्रद्धालु आएंगे।
More Stories
सरकारी स्कूलों में पढ़ाई बनेगी सुगम, 13 हजार से ज्यादा बच्चों को रोज़ाना मिलेगा 100 रुपए का सफर भत्ता..
चारधाम यात्रा में नई रफ्तार, आज से ट्रायल में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चर करेंगे शुरुआत..
केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों के लिए मारामारी, ऑनलाइन बुकिंग में एक घंटे में सारी सीटें फुल..