October 16, 2024

देहरादून से आदि कैलाश, ओम पर्वत के लिए 15 नवंबर से शुरू होगी हेली सेवा..

देहरादून से आदि कैलाश, ओम पर्वत के लिए 15 नवंबर से शुरू होगी हेली सेवा..

 

 

उत्तराखंड: जौलीग्रांट हेलीपैड से दो धामों बद्री-केदार के लिए अपनी सेवाएं देने वाली हेली कंपनी रुद्राक्ष एविएशन आगामी 15 नवंबर से भगवान शिव के निवास स्थान आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए अपनी हेली सेवाएं शुरू करने जा रही है। इस सेवा को लेकर सरकार और कंपनी के बीच एक एमओयू भी साइन किया गया है। कंपनी ने हवाई सेवा शुरू करने को आदि कैलाश और ओम पर्वत के ऊपर ट्रायल उड़ान पूरी कर ली है। रुद्राक्ष का एमआई 17 डबल इंजन हेलिकॉप्टर 15 नवंबर से 20 श्रद्धालुओं को लेकर पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए उड़ान भरेगा।

इसके लिए कंपनी ने प्रति श्रद्धालु किराया 66,000 रुपये तय किया है, जिसमें से 26000 रुपये सरकार अनुदान दे रही है। यानि श्रद्धालुओं को कुल 40 हजार रुपये प्रति पैसेंजर चुकाने पड़ेंगे। कैबिनेट में मंजूरी के बाद रुद्राक्ष के साथ पर्यटन विभाग ने एमओयू भी साइन कर लिया है। कंपनी ने सेवाओं का विस्तार करते हुए सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है, जिसमें 15 नवंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए यात्रा शुरू की जा रही है। 40 हजार रुपये प्रति पैसेंजर चुकाने होंगे। सरकार प्रति यात्री 26 हजार रुपये का अनुदान दे रही है। कुछ ही दिन में संबंधित जानकारी उत्तराखंड टूरिज्म की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी, जिससे श्रद्धालु अपनी बुकिंग करा सकेंगे।