September 19, 2025

सहस्त्रधारा त्रासदी! बादल फटने से भारी तबाही, मलबे से बरामद हुआ युवक का शव

सहस्त्रधारा त्रासदी! बादल फटने से भारी तबाही, मलबे से बरामद हुआ युवक का शव..

 

 

उत्तराखंड: राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आई इस आपदा ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। जानकारी के अनुसार कई मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गए हैं। राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। इसी बीच विकासनगर के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड भूस्खलन जोन में बड़ा हादसा हुआ। पहाड़ी से अचानक भारी पत्थर गिरने से वहां से गुजर रहे दो स्कूटर सवार उसकी चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान विनय के रूप में हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों कालसी से साहिया की ओर जा रहे थे।

जैसे ही सूचना मिली, डीएम सविन बंसल और एसडीएम कुमकुम जोशी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की कमान संभाली। साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, लोक निर्माण विभाग और पुलिस की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गईं। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र कई मार्गों पर यातायात डायवर्ट कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। फिलहाल राहत-बचाव अभियान जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।