चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक, यात्रा मार्ग पर एम्बुलेंस की उपलब्धता रखने के दिए निर्देश..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को देखते हुए बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कैबिनेट मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों और मार्गों पर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित रेस्पॉन्स टाइम कम से कम करने, चिकित्सा इकाइयों में दवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित जीवन रक्षक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत रुद्रप्रयाग स्थित रतूड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के गोदाम, वेलनेस सेन्टर एवं हट्स (काँटेज) निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया।

More Stories
भारत पर्व में उत्तराखंड की झांकी, ‘आत्मनिर्भर उत्तराखंड’ प्रदर्शित करेगी राज्य की संस्कृति और विकास..
संतोषी सोलंकी को गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रण
बड़ी कार्रवाई- होमगार्ड वर्दी घोटाले में डिप्टी कमांडेंट अमिताभ श्रीवास्तव निलंबित..