
आपदा प्रबंधन होगा और मजबूत, स्वास्थ्य मंत्रालय की मदद से प्रदेश में खुलेगा हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर..
उत्तराखंड: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र को केंद्र सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली है। राज्य में अब स्वास्थ्य आपदाओं के दौरान बेहतर प्रबंधन और निगरानी के लिए पहली बार स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र स्थापित किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। यह केंद्र प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) के तहत बनाया जाएगा। केंद्र को संचालित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।उत्तराखंड एक आपदा संवेदनशील राज्य है, जहां हर साल भूकंप, भूस्खलन, बादल फटना, बाढ़ और भारी बारिश जैसी प्राकृतिक चुनौतियां सामने आती हैं। इन परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवाओं की तत्काल उपलब्धता और समन्वय बड़ी चुनौती होती है। नए स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र के बन जाने से राज्य की तैयारी, त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और राहत कार्यों को गति मिलेगी। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस परियोजना का मकसद आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ, प्रभावी और समयबद्ध बनाना है। यह पहल राज्य के दूरस्थ पर्वतीय इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस केंद्र की स्थापना से न सिर्फ आपदा प्रबंधन बल्कि महामारी और अन्य स्वास्थ्य संकटों से निपटने की क्षमता भी कई गुना बढ़ जाएगी।
मंत्रालय ने केंद्र को संचालित करने के लिए संविदा पर नौ पदों को स्वीकृति दी है, जिनमें वरिष्ठ सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहकार, सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहकार, डेटा विश्लेषक, हब इंजीनियर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल हैं। केंद्र सरकार ने राज्य से आग्रह किया कि केंद्र के लिए सृजित पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करे। वित्तीय सहायता के लिए स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र के नाम से एक अलग बैंक खाता खोला जाएगा। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार का कहना हैं कि स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश पर जल्द ही संविदा पदों पर नियुक्ति कर केंद्र का संचालन शुरू किया जाएगा। आपदा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की समयबद्ध प्रतिक्रिया और बेहतर समन्वय से लोगों को इसका लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को स्वास्थ्य सुरक्षा का बड़ा तोहफा दिया है। हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना से राज्य की स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन क्षमता और मजबूत होगी। इसके माध्यम से आपात स्थितियों में समय और समन्वित कार्रवाई संभव हो सकेगी।
More Stories
लक्ष्मणझूला के पास बन रहा बजरंग सेतु जल्द होगा तैयार, जनवरी से खुल सकता है मार्ग..
पंचायत चुनाव विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग पर ठोका जुर्माना..
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 45 लाख पार, मौसम सुधरते ही यात्रियों की रौनक लौटी..