पूर्ण हुआ विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ में भैरवनाथ जी का हवन..
उत्तराखंड: आज केदारनाथ धाम में आषाढ़ मास संक्रांति के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीर्थ पुरोहितों द्वारा श्री भैरवनाथ जी का हवन पूजन विश्व शान्ति हेतु किया गया जिसमे मुख्य यजमान के रूप में बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय जी रहें। आज ही भगवान ईशानेश्वर मन्दिर का भी प्राण प्रतिष्ठा का तीसरा दिन समपन्न हुवा। जिसमें आचार्य संजय तीवारी द्वारा वेदमन्त्रो से भगवान ईशानेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा की गई आज से ईशानेश्वर भगवान के दर्शन आम भक्तों के लिए शुरू हो जाएंगे।
विश्व शान्ति हेतु होने वाले केदारनाथ क्षेत्राधिपति श्री भुकुण्ड भैरव हवन में आचार्य पद पर विराजमान पं० अरूण शुक्ला ने बाबा भैरवनाथ से सभी भक्तों के कल्याण की कामना की इसी मौके पर केदार सभा अध्यक्ष पं राजकुमार तिवारी ने प्रात: बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक कर हवन के शकुशल संपन्न होने की कामना की इस मौके पर केदार सभा महामंत्री पं राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, केदार सभा उपमंत्री पंडित अंकित सेमवाल, कोषाध्यक्ष पंडित प्रवीण तिवारी, मीडिया प्रभारी पंडित पंकज शुक्ला, आचार्य संतोष त्रिवेदी, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती जी पूर्व केदार सभा अध्यक्ष पंडित बिनोद प्रसाद शुक्ला, केदार मंदिर समिति के कार्यधिकारी श्री रमेश चन्द्र तिवारी और अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
नेशनल गेम्स में उत्तराखंड का नया रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार 5 गोल्ड मेडल जीते..
बाजपुर में कांग्रेस नेता के घरआयकर विभाग का छापा,सात गाड़ियों में पहुंची टीम..
उत्तराखंड में खुलेंगे तीन नए महाविद्यालय, मिलेगी रोजगार परक शिक्षा..