
पीएम मोदी के जन्मदिन पर चारों धामों में हुई विशेष पूजा..
उत्तराखंड: पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज देवभूमि उत्तराखंड में सुबह चारों धामों बद्रीना, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री में विशेष पूजा अर्चना की गई। सीएम धामी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही मंदिर में यज्ञ-हवन किया गया। पीएम के जन्मदिन पर पूजा कर उनकी आरोग्यता, दीर्घायु और देश की सुख-समृद्धि की कामना की गई।
पंचबद्री और पंच केदार में भी की गई पूजा..
पीएम मोदी के बर्थडे के अवसर पर पंचबद्री और पंचकेदार के साथ उत्तराखंड के कई मंदिरों में पूजा कर पीएम के लिए आरोग्य, दीर्घायु और यश की कामना की। भाजपा कार्यर्ताओं ने प्रदेशभर में 2,799 शक्ति केंद्रों पर हवन करवाया गया।
सीएम धामी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं..
पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही सीएम धामी ने पीएम मोदी के आरोग्य के लिए भगवान बद्रीविशाल से कामना की है।
More Stories
कंदाड़ गांव ने शादी-ब्याह में दिखावे पर लगाई रोक, विवाहित महिलाएं अब केवल तीन पारंपरिक गहने पहनेंगी..
उत्तराखंड में होगी आयुष टेली-परामर्श सेवाओं की शुरुआत, सीएम धामी बोले- वैलनेस केंद्र करेंगे स्थापित..
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का बड़ा ऐलान, अब किसी छात्र को किताबों के लिए नहीं करना होगा इंतज़ार