पेड़ गिरने से दबे आधा दर्जन बच्चे, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, सीएम ने लिया संज्ञान..
देश – दुनिया : रामखंड विकासखंड में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक पेड़ गिरने से नीचे खड़े बच्चे दबकर घायल हो गए। मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने घायल बच्चों के समुचित उपचार कराने और हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
चित्रकूट जिले में विकास खंड रामनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बांधी में बच्चों पर पेड़ की एक डाल टूटकर गिर गई। इसमें सात बच्चे घायल हो गए हैं। जानकारी होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव ने बताया कि सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया, जहां बच्चों को उपचार दिया गया। वहीं, प्रभारी चिकित्साधिकारी से बात करने पर बताया गया कि सभी को मामूली चोट है। कुछ समय पश्चात घर भेज दिया गया।
वहीं, घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बच्चों के इलाज में कोताही न बरती जाए। साथ ही, घायल बच्चों के समुचित उपचार कराने और हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद बताया कि बारिश के कारण पेड़ टूटकर गिर गया था, जिसमें कई बच्चों को चोटें आई हैं। सभी का इलाज अस्पताल में कराया गया है। वहीं, सूचना पर तुरंत एसडीएम नवदीप शुक्ला और बीएसए लव प्रकाश यादव को मौके पर भेजा गया है।
इसमें कक्षा छह के कई छात्र घायल हो गए, जिनमें चाहत पुत्र सुशील कुमार, पूजा पुत्री शिवप्रताप, सुष्मिता, माया पुत्री राममिलन, शिवऔतार पुत्र शिवसागर, कीर्ति पुत्री लवलेश कुमार, अंतिमा पुत्री राम अवतार आदि शामिल हैं।
More Stories
अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी
कन्या व कुंभ राशि वालों को नौकरी में मिल सकती हैं खुशखबरी..
इन चार राशि वालों को किस्मत का साथ मिलने से पूरे होंगे सभी अधूरे काम..