समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नातक में प्रवेश पंजीकरण शुरू..
उत्तराखंड: प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नातक में प्रवेश पंजीकरण शुरू हो गए हैं। शिक्षा सचिव शैलेश बगौली का कहना हैं कि पंजीकरण 31 मई 2024 तक होंगे। पंजीकृत छात्रों की काउंसलिंग एक जून से 20 जून 2024 तक होगी। उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली ने कहा, राज्य के समस्त स्नातक प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य रूप से संचालित किए जाएंगे, नई शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने एवं शैक्षिक सत्र को नियमित करने के उद्देश्य से समर्थ पोर्टल को सशक्त बनाया गया है ताकि छात्रों को समाधान प्रदान किया जा सके।
राज्य समर्थ नोडल अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह का कहना हैं कि प्रवेश के इच्छुक छात्र अपने मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी के माध्यम से ही पंजीकरण करें। इसी ईमेल के माध्यम से छात्रों का शैक्षिक अकाउंट खुलेगा। जिसके माध्यम से वे परीक्षा फॉर्म, फीडबैक एवं डिजिटल अंकतालिका प्राप्त कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। पंजीकरण शुल्क जमा करने के बाद महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकेगा।